Satna Viral Video: फिल्मी अंदाज में चलती बाइक में युवकों ने लहराया कट्टा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, पुलिस को खुलेआम दी चुनौती
Satna Viral Video: फिल्मी अंदाज में चलती बाइक में युवकों ने लहराया कट्टा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, पुलिस को खुलेआम दी चुनौती
Satna Viral Video | Image Source | IBC24
- सतना में कट्टा लहराते बाइक सवार,
- वायरल हुआ बदमशों का वीडियो,
- पुलिस को दी खुली चुनौती,
सतना: Satna Viral Video: सतना में कानून व्यवस्था को खुलेआम ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक एक बाइक पर सवार होकर हाथ में कट्टा लहराते हुए फिल्मी अंदाज में घूमते नजर आ रहे हैं। इनका अंदाज ऐसा है जैसे किसी फिल्मी सीन की शूटिंग चल रही हो, मगर यह हकीकत है और ये नवयुवक अपने आप को बड़ा अपराधी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
Satna Viral Video: यह वीडियो धनंजय सिंह नामक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों युवक बाइक पर बैठे हैं और एक युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए फिल्मी स्टाइल में कैमरे की ओर देखकर इशारे कर रहा है।जिस बाइक पर वे सवार हैं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर सतना जिले का है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह करतूत सतना के ही किसी इलाके में अंजाम दी गई है।
Read More : FIR Against Former BJP MLA: बीजेपी के पूर्व विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों पर FIR, पुलिस ने बताई ये बड़ी वजह
Satna Viral Video: वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। इन युवकों के हाथ में अवैध हथियार (कट्टा) कहां से आया?क्या स्थानीय असामाजिक तत्वों के पास खुलेआम हथियार उपलब्ध हैं? और सबसे बड़ा सवाल क्या इन्हें कानून का कोई डर नहीं है?इस वीडियो को देख कर स्पष्ट होता है कि ये युवक न केवल पुलिस और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं बल्कि इलाके में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं।

Facebook



