Satna News : सुसाइड से पहले खुद बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल और फिर…

The youth went viral by making a live video of his own suicide सुसाइड से पहले खुद बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल और फिर..

Satna News : सुसाइड से पहले खुद बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल और फिर…

The youth went viral by making a live video of his own suicide

Modified Date: February 15, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: February 15, 2023 5:09 pm IST

The youth went viral by making a live video of his own suicide: सतना। जिले में एक युवक ने डाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हैरत की बात यह है कि आत्महत्या करने वाले युवक ने इस घटना का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गई। हालांकि युवक की हालत में सुधार है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

डाई पीकर की आत्महत्या करने की कोशिश

READ MORE: Mandala News : जिले भर में अभी से गहराया जल संकट, बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, ‘पानी दो..पानी दो..’ के लगाए नारे

घटना सतना की चित्रकूट स्थित नयागांव थाना क्षेत्र की है, जहां वार्ड नंबर 13 के इंदिरा नगर निवासी युवक मिथिलेश रजक ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने डाई पीकर ना सिर्फ आत्महत्या की कोशिश की, बल्कि इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी खुद ही बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक ने आत्महत्या करने के कारण को भी वीडियो में बताया है। युवक ने वार्ड 13 के पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि पार्षद पति राजेश द्वारा उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

 ⁠

READ MORE: Jhabua Crime News: निर्दयी मां..! अपने ही पैंरों से रौंदी 4 दिन के मासूम की गर्दन, फिर भाई के साथ..

चोरी करने का लगा था इलजाम

जानकारी के मुताबिक राजेश के घर में बीते दिनो चोरी हो गई थी, जिसका इल्जाम वह पीड़ित युवक मिथिलेश रजक पर लगा रहा है। इस बात से मिथिलेश बेहद प्रताड़ित है। लिहाजा उसने आत्महत्या करने का जानलेवा कदम उठाया और इस बात को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल भी किया। वीडियो में उसने पानी में डाई घोलकर पी गया और इसका जिम्मेदार पार्षद पति को बताया है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद युवक पहले से बेहतर बताया जा रहा है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में