Satna News: जिले के इन इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, इतने लोग मिले पॉजिटिव
जिले के इन इलाकों में कोरोना ने दी दस्तक, इतने लोग मिले पॉजिटिव Corona knocked in these areas of the district
Collector issued instructions in view of Corona spreading fast in Bastar division of Chhattisgarh
सतना। जिले में केरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है। इंदौर से लौटे महिला- पुरुष करोना पॉजिटिव मिले हैं। महिला मरीज कंपनीबाग क्षेत्र की है, जबकि पुरुष प्रभात विहार का रहने वाला हैं। दोनों चिन्हित मरीज को घर पर ही कोरेन्टीन किया गया है, वहीं दोनों मरीज की स्थित सामान्य बताई जा रही है।
Read more: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बाजार में खपाने के लिए आजमाते थे ऐसे तरीके
जिले में कोरोना वायरस की एंट्री से जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग एलर्ड हुया और इसी को लेकर आज जिला अस्पताल में मोगड्रिल भी किया गया। व्यवस्थाओं का जायज भी लिया गया। कोविड वार्ड के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लाट की व्यवस्थाएं देखी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो जिला प्रशासन कोविड से निपटने हर सम्भव तैयारी कर रखी है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

Facebook



