पुलिस के हत्थे चढ़ा घोटालेबाज बिशप, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का हो सकता है खुलासा
Bishop in custody of EOW: पुलिस के हत्थे चढ़ा घोटालेबाज बिशप, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का हो सकता है खुलासा, EOW कर रही पूछताछ
Bishop in custody of EOW: जबलपुर। जबलपुर के मिशनरी स्कूल के बिशप आखिरकार ईओडब्ल्यू की पकड़ में आ ही गए। मिली जानकारी के अनुसार बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है। ईओडब्ल्यू के सूत्रों के मुताबिक बिशप नागपुर से पकड़े गए है। फिलहाल पीसी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- एक और थप्पड़कांड! नोएडा में प्रोफेसर महिला ने गार्ड को इस वजह से मारा चाटा
Bishop in custody of EOW: ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह छात्रों की स्कूल फीस से जुटाए गए करोड़ों की हेर-फेर और अन्य असंवैधानिक गतिविधियों के आरोप में ईओडब्ल्यू के शिकंजे में फंस चुके है। साथ ही पीसी सिंह के तार अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम से जुड़ने की खबर सामने आई थी। सूत्रों का कहना है कि ईसाई धर्मगुरु बिशप सिंह ने मतांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाया था।
ये भी पढ़ें- विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
Bishop in custody of EOW: बिशप पी सी सिंह के घर छापे में एक करोड़ 65 लाख रुपये नगदी, 17 संपत्तियों का दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 18,352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड, 8 चार पहिया वाहन बरामद होने की खबर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौंक गए थे। फिलहाल EOW की पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।

Facebook



