एक और थप्पड़कांड! नोएडा में प्रोफेसर महिला ने गार्ड को इस वजह से मारा चाटा
Professor woman slaps guard: एक और थप्पड़कांड! नोएडा में प्रोफेसर महिला ने गार्ड को इस वजह से मारा चाटा, मिल गई जमानत
Professor woman slaps guard: नोएडा। नोएडा में गालीबाज महीला के बाद एक और थप्पड़बाज महिला सामने आई है। महिला ने सोसाइटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के थप्पड़ मारा। जिसके बाद ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस राज्य के महासचिव ने दिया इस्तीफा, कहा- दिशाहीन है प्रदेश नेतृत्व
गार्ड से हो गई थी कहासुनी
Professor woman slaps guard: मामला नोएडा के Cleo County सोसायटी का है। जानकारी के मुताबिक गेट पर तैनात गार्ड से महिला की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद महिला को गुस्सा आ गया और उसने सिक्योरिटी गार्ड के थप्पड़ों की बरसात कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गार्ड ने गेट को खोलने में थोड़ी देर कर दी थी। इसी बात से महिला आगबबूला हो गई।
ये भी पढ़ें- विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
पेशे से प्रोफेसर है महिला
Professor woman slaps guard: महिला पेशे से प्रोफेसर है और एक कॉलेज में पढ़ाती है। वीडियो में सोसाइटी के और भी गार्ड दिख रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी महिला नहीं रुकी। उसने सबके सामने तीखी बहस करते हुए गार्ड को थप्पड़ मारे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें- आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम ? अगले कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
हाल ही में सामने आया था ऐसा ही मामला
Professor woman slaps guard: इससे पहले हाल ही में नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने गार्ड को थप्पड़ मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ कार्रवाई भी हुई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | A woman was caught on video slapping a security guard repeatedly at Cleo County in Noida’s Sector 121, on Sep 10
She was arrested by the police but later got bail.#UttarPradesh pic.twitter.com/LYuW2cNISI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022

Facebook



