Mandla News: स्कूली बच्चों ने भगवान गणेश जी से लगाई मदद की गुहार, पत्र लिखकर की जर्जर स्कूल को बनवाने की मांग, देखें वीडियो
Mandla News: स्कूली बच्चों ने भगवान गणेश जी से लगाई मदद की गुहार, पत्र लिखकर की जर्जर स्कूल को बनवाने की मांग, देखें वीडियो
Mandla News | Photo Credit: IBC24
- बच्चों ने गणेश जी से नया स्कूल बनाने की लगाई गुहार
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- मजबूरी में गांव के रंगमंच पर कक्षाएं चल रही हैं
देवेंद्र कुमार रायदास/मंडला: Mandla News जिले से एक अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां देवगांव के तलैया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे मासूम बच्चे भगवान गणेश को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Mandla News वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे हाथ जोड़कर भगवान गणेश से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका स्कूल भवन दोबारा बनवा दिया जाए। इसके लिए बच्चे लेटर भी लिख रहे हैं। वह भी भगवान गणेश को कह रहे हैं कि हमारी कोई नहीं सुन रहा, अब आप ही सुन लीजिए प्रभु।
दरअसल, तलैया टोला प्राथमिक विद्यालय की इमारत जर्जर हो चुकी है। हालत इतनी खराब है कि बच्चे भवन में पढ़ नहीं पा रहे और मजबूरी में गांव के रंगमंच पर कक्षाएं लग रही हैं। जिसे देखते हुए अब बच्चे एक पत्र लिखकर भगवान गणेश से मदद की गुहार लगा रहे हैं। करीब 26 बच्चों के भविष्य से जुड़ा यह स्कूल कक्षा पहली से पांचवी तक है, लेकिन यहां सभी बच्चों को एक साथ बैठकर पढ़ना पड़ता है।
पढ़ाई की इस दिक्कत को बच्चों ने मासूमियत से भगवान गणेश के सामने रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। सवाल यह है कि छोटे बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए भगवान से गुहार लगाने की नौबत क्यों आई? क्या अब प्रशासन इन मासूम बच्चों की आवाज सुनेगा और उनका सपना साकार होगा?


Facebook



