सिंधिया ने निर्वाचन आयोग और अर्थव्यवस्था के खिलाफ बयान देने के लिए राहुल पर साधा निशाना
सिंधिया ने निर्वाचन आयोग और अर्थव्यवस्था के खिलाफ बयान देने के लिए राहुल पर साधा निशाना
भोपाल, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयानों के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि यह उनके ‘मानसिक दिवालियेपन’ को दर्शाता है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर हमला किया था और उस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में ‘वोटों की चोरी’ का आरोप लगाया था।
कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का भी समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ करार दिया था।
सिंधिया ने लोकसभा में विपक्ष के नेता का नाम लिए बिना यहां कहा, ‘‘जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को मृत मानते हैं और निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका, सशस्त्र बलों जैसी हमारी संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, वे अपने मानसिक दिवालियेपन को दर्शाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने भारत की चुनावी प्रक्रिया और भारत के लोकतंत्र को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है। लेकिन, वे (कांग्रेस और राहुल गांधी) सवाल उठाकर और सबूत मांगकर हमेशा हमारे संवैधानिक संस्थानों को कमतर करने की कोशिश करते हैं। चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पारदर्शिता के साथ काम करता है।’’
उन्होंने दावा किया कि भारत ने दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी विश्वसनीयता स्थापित की है लेकिन ‘‘कांग्रेस इसे कुचल रही है।’’
सिंधिया ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वे हमेशा सबूत देने की बात कहकर भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं, हमेशा देश की न्यायपालिका पर कलंक लगाते हैं, वे प्रधानमंत्री की गरिमा को कम करते हैं और अर्थव्यवस्था को मृत करार देते हैं।’’
सिंधिया ने राज्य सरकार की लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 1250 रुपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपये देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया।
इससे पहले, सिंधिया ने दिन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की।
भाषा ब्रजेन्द्र संतोष
संतोष

Facebook



