सिंधिया बोले-इमरान खान ही नहीं विश्व के तमाम नेता कर रहे भारत की प्रशंसा, प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाक पीएम इमरान द्वारा भारत की तारीफ करने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उजागर हो रहा है। Scindia said – Not only Imran Khan, all the world leaders are praising India

सिंधिया बोले-इमरान खान ही नहीं विश्व के तमाम नेता कर रहे भारत की प्रशंसा, प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने पर कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 9, 2022 2:31 pm IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कई मुदृदों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने पाक पीएम द्वारा भारत की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि विश्व के तमाम नेता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भारत की प्रशंसा करने को उत्सुक है। उन्होंने प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की भी बात कही। सिंधिया ने उमा भारती के साइडलाइन किए जाने के सवाल पर कहा उन्हे नहीं मालुम।

ये भी पढ़ें: Kanha Tiger Reserve में नक्सलियों के खुलासे के बाद Action | Forest Department विशेष बल करेगा तैनात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाक पीएम इमरान द्वारा भारत की तारीफ करने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उजागर हो रहा है। भारत वो देश है जो विश्व हितों के लिए लड़ाई लड़ता है, अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाता है और भारत विश्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। सिंधिया ने कहा कि भारत की प्रशंसा आज विश्व स्तर पर हर नेता करने के लिए उत्सुक है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Medical College के डीन ऊपर प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति का आदेश निरस्त| कमिश्नर ने आदेश किया निरस्त

वेंकटेश आवेश और पूजा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने GDCA के जरिये क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य पर कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में हमारे संभाग से, हमारे प्रदेश से प्रतिभाएं सामने आएं। जिस तरीके से वेंकटेश आवेश और पूजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, हम चाहेंगे कि ऐसे ही सितारे और उबरे यही कोशिश हमारी भी रहेगी।

ये भी पढ़ें: गुजरात में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया

इसके अलावा केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व CM उमा भारती को साइड लाइन किये जाने के सवाल पर कहा कि इस बारे में मुझे सूचना नहीं है, सरकार और केंद्र सरकार दोनों डबल इंजन की सरकार विकास के लिए काम कर रही है, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को बहुत आगे लेकर जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com