सिंधिया ने बच्चन की आवाज वाली ‘कॉलर ट्यून’ को लेकर शिकायतें मिलने की बात कही : भाजपा नेता

सिंधिया ने बच्चन की आवाज वाली ‘कॉलर ट्यून’ को लेकर शिकायतें मिलने की बात कही : भाजपा नेता

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 10:17 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 10:17 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 जून (भाषा) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व विधायक ने रविवार को कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को सचेत करने वाली एक ‘कॉलर ट्यून’ को हटाने की उनकी मांग पर तुरंत उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

भाजपा नेता के मुताबिक, सिंधिया ने हालिया मुलाकात के दौरान उनसे यह भी कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज वाली इस ‘कॉलर ट्यून’ से होने वाली परेशानी को लेकर उनसे व्यक्तिगत स्तर पर शिकायत की है।

भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार रात सिंधिया के इंदौर आगमन पर उन्होंने उन्हें इस ‘कॉलर ट्यून’ को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को बच्चन की आवाज में सचेत करने वाली ‘कॉलर ट्यून’ से काफी परेशानी हो रही है और इस ‘कॉलर ट्यून’ को हटाकर साइबर जागरूकता के लिए कोई दूसरा अभियान चलाया जाना चाहिए।

गुप्ता ने कहा,‘‘सिंधिया ने मुझे इस ज्ञापन पर तुरंत उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ज्ञापन लेते वक्त मुझसे कहा कि उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर कई लोगों की शिकायतें मिली हैं कि फोन कॉल करते ही इस कॉलर ट्यून का बज उठना फोन करने वाले व्यक्ति के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है।”

भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा कि इस ‘कॉलर ट्यून’ से उपभोक्ताओं को खासकर आपात स्थिति में फोन करने में दिक्कत होती है, लिहाजा केंद्र सरकार को दूरसंचार कंपनियों को इसे हटाने का तुरंत आदेश देना चाहिए।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)