पैर पसारने लगी मौसमी बीमारियां, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, दी जा रही ये सलाह
seasonal diseases spreading: पैर पसारने लगी मौसमी बीमारियां, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, दी जा रही ये सलाह
seasonal diseases spreading
seasonal diseases spreading: भोपाल। बरसात का मौसम आते ही कई तरह की मौसमी बीमारियों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है और सबसे ज्यादा खतरा इन दिनों छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल के अस्पतालों की ओपीडी में मरीज बच्चों की संख्या में 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। इस बारे में हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा केस हेपेटाइटिस ए और ई के सामने आ रहे है। हेपेटाइटिस का बढ़ने से जान का खतरा भी बढ़ जाता है। इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं।
ये भी पढ़ें- विश्व की एक मात्र राजधानी जहां शहरी सीमा में रहते हैं बाघ, यहां बाघों की संख्या में हुआ इजाफा
हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ा
seasonal diseases spreading: खुला और बासी खाना, कटे फल, दूषिता पानी पीने से इन बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बरसात के मौसम में यदि इन बातों का खास ख्याल नहीं रखा जाता है तो बीमारी जल्दी ही घर कर जाती है। ऐसे में जरूरी है कि पालक इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे का खान-पान ठीक हो। हमीदिया अस्पताल में भी मरीज बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है और मरीज के परिजनों को यहीं सलाह दी जा रहीं है क्योंकि हेपेटाइटिस ए और ई में समय पर इलाज न मिल पाने पर बीमारी भयावह रूप ले लेती है जो बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक साबित होता है।

Facebook



