Sehore Borewell Rescue update : सृष्टि को बचाने के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा, हुक के जरिए बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश जारी
Sehore Borewell Rescue update: Army takes charge to save Srishti, efforts continue to get the girl out through hook
India Live Breaking News 8 June 2023
Army took the front to save Srishti : सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुगावरी गांव में ढाई साल की सृष्टि के बोरवेल में गिर जाने के बाद से उसे निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सृष्टि को निकालने का अभियान कल दोपहर से ही चल रहा है। इसके लिए छह पोकलिन और जेबीसी मशीन लगी हुई है। कई प्रयास विफल होने के बाद सीएम शिवराज के निर्देश पर ऑर्मी को बुलाया गया। अव मासूम को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम की मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- “कसमें वादे, प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या ” जानें इस गाने के माध्यम से क्या कहना चाहते है प्रदेश के गृहमंत्री
Army took the front to save Srishti : करीब 100 फीट गहके बोरबेल में फंसी मासूम को बचाने के लिए आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए है। आर्मी के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। आर्मी के 5 अधिकारी मौके पर मौजूद है जो पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर नई प्लानिंग बना रहे है। वहीं सीहोर में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है। आर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हुक के जरिए बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल खुदाई बंद की गई है।

Facebook



