Deendayal Rasoi Yojana: गरीबों की थाली खाली..! दीनदयाल रसोई घर पर लगा ताला, सामने आई ये बड़ी लापरवाही
Deendayal Rasoi Yojana: गरीबों की थाली खाली..! दीनदयाल रसोई घर पर लगा ताला, सामने आई ये बड़ी लापरवाही Deendayal Rasoi Yojana in MP
Deendayal Rasoi Yojana
Deendayal Rasoi Yojana: सीहोर। सीहोर शासन ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुवात की थी, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद गरीब 10 रुपए में पेट भर भोजन कर सकते है। इस योजना के शरू होने से गरीब लोग कम पैसों में भरपेट भोजन कर अपना गुजारा कर रहे थे। नगर की दीनदयाल रसोई कई वर्षों से गरीबों को पेट भर भोजन उपलब्ध करा रहा थी़, लेकिन अब नगर की दीनदयाल रसोई को ऐसा ग्रहण लगा कि इस योजना ने दम तोड़ दिया और दीनदयाल रसोई घर पर ताला लग गया।
Read more: Assistant Professor Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के हो रही भर्ती, अंतिम तिथि बेहद नजदीक
कहा जा रहा है, कि शासन का लापहवाही के चलते दीनदयाल रसोई घर पर ताला लगा है। दरअसल, शासन की तरफ से जो अनुदान रसोई के संचालक को मिलना था उसे विगत डेढ़ वर्षों से नहीं दिया गया और ये राशि 9 लाख तक पहुंच गई। नीतिजा ये हुआ की संचालक ने मजबूरी में इस रसोई घर पर ताला जड़ दिया।
Read more: Kunwar Vijay Shah Statement: मंत्री कुंवर विजय शाह ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर किया कटाक्ष, कह दी ये बात
Deendayal Rasoi Yojana: जिम्मेदार ये मानते है कि संचालक समय समय पर भुगतान के लिए तकाजा करता रहा, पर ऊपर से ही राशि का आवंटन नहीं हुई, इसलिए हम संचालक को भुगतान नहीं कर पाए। संचालक की मजबूरी और शासन की लापरवाही का खामियाजा अब वो गरीब मजदूर झेलने को मजबूर है जो 5 रुपए में भोजन कर अपना पेट भरते थे।

Facebook



