Sehore News: मामूली सी बात पर शख्स को दर्दनाक सजा, साइको ने शरीर के कर दिए सात टुकड़े, चक्काजाम कर ऐसी मांग कर रहे परिजन
मामूली सी बात पर शख्स को दर्दनाक सजा, साइको ने शरीर के कर दिए सात टुकड़े MP Sehore News: Psycho cut man's body into seven pieces
On asking the address, the psycho attacked a person with an ax and cut him into seven pieces
MP Sehore News: Psycho cut man’s body into seven pieces: सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर से बीते शुक्रवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक शख्स ने बिना किसी बात के व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। व्यक्ति ने उससे सिर्फ पता पूछा था। इतना ही नहीं साइको ने व्यक्ति पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसके शरीर को सात भागों में बांट दिया। मंजर देखकर पुलिसवालों के साथ-साथ वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप गई।
Read More: दस वर्षों से खाट पर जीवन काटने को मजबूर है खुशबू, वजह जानकर छलक पड़ेंगे आपके भी आंसू
दरअसल यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कल सूरज कुशवाह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सूरज के आरोपी ने कुल्हाड़ी से 7 टुकड़े कर दिए थे।आज मृतक के परिजनों ने शव यात्रा के दौरान नगर के कोतवाली चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया जाम के दौरान चौराहे पर आवागमन बंद हो गया।
Read More: रहस्यमयी तरीके से हुई नाबालिग की मौत, सदमे में आया परिवार, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
MP Sehore News: Psycho cut man’s body into seven pieces: बताया जा रहा है कि मृतक सब्जी का ठेला लगाता था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। परिजनों की मांग है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और आर्थिक मदद की जाए। इसके साथ ही आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। इधर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा रहे है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

Facebook



