Sehore Farmer Viral Video: 90 साल के ससुर और 60 साल की बहू बना रहे ‘मदर इंडिया’ की मिसाल, देसी जुगाड़ से कर रहे खेत की जुताई, देखिए वायरल वीडियो
Sehore Farmer Viral Video: 90 साल के ससुर और 60 साल की बहू बना रहे 'मदर इंडिया' की मिसाल, देसी जुगाड़ से कर रहे खेत की जुताई, देखिए वायरल वीडियो
Sehore Farmer Viral Video/Image Source: IBC24
- सीहोर ‘मदर इंडिया’ की असली कहानी,
- 90 साल का बुजुर्ग किसान और 60 साल की बहू जोत रहे खेत,
- ससुर-बहू की जोड़ी खेत में मेहनत कर बनी मिसाल,
सीहोर: Sehore News: जिले के तज गांव में 90 वर्षीय अमर सिंह और उनकी 60 वर्षीय बहू खेत में खुद हल जोतते नजर आ रहे हैं। ना तो उनके पास ट्रैक्टर है और ना ही बैलगाड़ी इसलिए मजबूरन यह खुद ही हल जोत रहे हैं। अमर सिंह ने साइकिल के पहिए और पुराने औजारों से देसी जुगाड़ कर हल बनाया है जिससे वह खुद खेत की जुताई कर रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान और भावुक हो रहा है।
Read More : अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Sehore Farmer Viral Video: यह तस्वीर 68 साल पुरानी फिल्म मदर इंडिया की याद दिलाती है जिसमें एक मां अपने खेत और परिवार के लिए हर कठिनाई का सामना करती है। अमर सिंह और उनकी बहू की यह संघर्ष भरी कहानी बताती है कि असली किसान वही है जो जमीन से प्रेम करता है और हर हाल में मेहनत करता है। अमर सिंह का इकलौता बेटा लंबे समय से बीमार है और काम करने में असमर्थ है इसलिए उनकी बहू ने खेत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है।
Sehore Farmer Viral Video: वह हर दिन ससुर के साथ खेत में काम करती हैं जुताई से लेकर बीज बोने तक हर काम में बराबरी से साथ देती हैं। यह केवल अमर सिंह की कहानी नहीं है बल्कि प्रदेश के सैकड़ों किसानों की हकीकत है, जो बीमा, सरकारी सहायता और सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसे किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता, फसल का उचित मूल्य और बीमा राशि प्रदान की जाए, ताकि वे सम्मान के साथ जीवन जी सकें।

Facebook



