Seoni news: पूर्व सरपंच के पुत्र ने वृद्ध महिला के साथ की ऐसी हरकत, पति और बेटे को भी मारा, फिर…
पूर्व सरपंच के पुत्र ने वृद्ध महिला के साथ की ऐसी हरकत Former sarpanch's son beat old woman to death with a stick
An old woman was beaten to death with a stick for entering the cattle yard
Former sarpanch’s son beat old woman to death with a stick
सिवनी। जिले के विधानसभा केवलारी के चरगवां में पूर्व सरपंच के पुत्र ने बाड़ी में मवेशी घुसने के विवाद पर एक वृद्ध महिला की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पति व पुत्र को भी घायल कर दिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चरगांव के पूर्व सरपंच के पुत्र ने दिया अंजाम केवलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Read More: सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है माजरा
बताया जा रहा है कि पूर्व विवाद व वर्तमान में मवेशी के विवाद के चलते चरगांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत ने इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुसकर इंद्र प्रसाद तिवारी, पत्नी रुकमणी तिवारी व पुत्र मुकेश तिवारी के साथ लाठी से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी IBC24 से बात करते हुए भगत सिंह कोठारी एसडीओपी ने बताया कि बाड़ी में गाय चले जाने की बात को लेकर तू तो मैं में हुई उसके बात वृद्ध महिला साथ लाठी से मारपीट होने के कारण मृत्यु हो गई साथ ही तीन और लोगो को भी मरा गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट

Facebook



