Seoni News : गौकशी के मामले में आईजी की सख्ती! फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए की घोषणा, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
Cow Slaughter Case Latest Update : गौवंश की हत्या के मामले में रविवार को जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने रविवार शाम को प्रेस वार्ता ली।
Cow Slaughter Case Latest Update
Cow Slaughter Case Latest Update : सिवनी। धनोरा थाना और पलारी चौकी क्षेत्र में गौवंश की हत्या के मामले में रविवार को जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने रविवार शाम को प्रेस वार्ता ली। उन्होंने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। नागपुर के चार बदमाश फरार हैं। उन पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। साथ ही लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
Cow Slaughter Case Latest Update : अब तक मामले में वाहिद, शादाब, इरफान,रामदास और संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी सिवनी जिले के रहने वाले हैं। वहीं तस्करी में इनको फंडिंग और गाइड करने वाले मौमिनपुरा नागपुर के पांच लोग वसिउल्ला अब्दुल लतीफ अंसारी, मोहम्म्द वकील अहमद पिता वली अहमद, मोईनुद्धीन पिता मोहम्मद इसराईल,कलंदर और मुईन अन्सारी के खिलाफ भी केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
नागपुर के पांचों आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है। पलारी चौकी प्रभारी एएसआई लूपेश राहंगडाले, धनौरा थाना में पदस्थ एएसआई कमल शंकर तुमड़ाम, पलारी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मतीन खान व प्रधान आरक्षक साहिद मंसूरी को काम में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच किया गया है।

Facebook



