Seoni news: अहाते हुए बंद तो.. शराबियों ने बीच सड़क पर बैठकर छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अहाते हुए बंद तो.. शराबियों ने बीच सड़क पर बैठकर छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Jam spilled while sitting in the middle of the road while the yard was closed
सिवनी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शराब नीति में बदलाव कर भले ही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को खुश करने का प्रयास किया हो, लेकिन एमपी की यह शराब नीति अब आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। दरअसल, नई शराब नीति के चलते अहाते बंद कर दिए हैं। इस वजह से शराब प्रेमी अब बीच सड़क पर बैठकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
Read more: महिला के पेट से निकला 10 किलो का गोला, जब डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन तब… मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
हम बात कर रहे हैं सिवनी जिले के बरघाट की, जहां अहाते बंद होने पर दो शराबी बीच सड़क पर बैठकर जाम छलकाते हुए नजर आए। मध्यप्रदेश की सरकार ने नई शराब नीति को लागू करते हुए अहाते बंद करवा दिए है, लेकिन अब शराब के प्रेमी सड़क पर शराब पीने लगे हैं।
Read more: ‘बंदर की जयंती मना रहे हैं…’ हनुमान जयंती पर सपा नेता का विवादित बयान, अखिलेश यादव के हैं खास
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड से काफी गाड़ी का आना जाना था, लेकिन इन दोनों कोई फर्क नहीं पड़ा वह अपनी मस्ती में ही चूर है। सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरह हो रहा है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन दोनों को ढूंढ रही है। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट

Facebook



