Seoni News: रिश्ते शर्मसार.. मामा ने आठ साल की भांजी को बनाया हवस का शिकार, फिर दी दर्दनाक सजा
Mama made eight year old bhanji a victim of lust in Seoni रिश्ते शर्मसार.. मामा ने आठ साल की भांजी को बनाया हवस का शिकार
Officer accused of harassment in girls hostel
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दरिंदें माम ने पहले अपनी आठ साल की भांजी को हवस का शिकार बनाया और फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। पूरा मामला सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के तहत आने वाले साल्हपानी ग्राम से एक बच्ची बीती रात लापता हो गई थी। जहां परिजनों ने घंसौर थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, सोमवार को बच्ची का शव गांव के समीप झाड़ियों के बीच संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया।
READ MORE: शिक्षा के मंदिर में जान हथेली पर लेकर पढ़ रहे बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि घर में सांप निकलने के बाद बच्ची मोहल्ले में लोगों को बुलाने गई थी। जब वह काफी देर घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे ढूंढने निकले, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
READ MORE: खनिज विभाग का ई-टेंडर जारी, सोने और हीरे के खनिज ब्लाकों की होगी नीलामी
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर भेजा गया है, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है पुलिस को जांच के बाद पता चला कि मामा कहलाने वाले प्रीतम उईके ने अपने ही भांजी को हवस का शिकार बनाया और बच्ची के साथ दुष्कर्म करके बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर प्रीतम उईके को गिरफ्तार कर लिया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



