Seoni News/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni News: सिवनी कोतवाली पुलिस ने शहर के एक निर्माणाधीन मकान में मिले युवक की हत्या के अंधे मामले का खुलासा कर दिया है। बीते 18 दिसंबर की सुबह निर्माणाधीन मकान में पंकज ठाकुर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
Seoni News: पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या महज 1500 रुपये के लिए की गई। आरोपी युवक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के आदी थे और पैसों की जरूरत के चलते पंकज ठाकुर के पास चांदी की चैन गिरवी रखकर रुपये लिए थे। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर पंकज ठाकुर की हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन मकान में छोड़ दिया।
Seoni News: मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों राहुल ठाकुर और कमलेश बंदेवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य भी जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश संभव हो सका है।