Seoni News: नवरात्रि के पांचवे दिन महिलाओं ने दिखाया रौद्र रूप, 1 किमी से भी बड़ी रैली देखकर हर कोई रह गया दंग
नवरात्रि के पांचवे दिन महिलाओं ने दिखाया रौद्र रूप, 1 किमी से भी बड़ी रैली देखकर हर कोई रह गया दंग Women showed fierce form on the fifth day of Navratri
Women took out a rally of more than 1 kilometer for the demands of 11 projects
Women showed fierce form on the fifth day of Navratri: सिवनी। आज दिन में जिले भर आई महिलाएं ने जिला मुख्यालय पहुंची और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को चिलचिलाती धूप में नगर के विभिन्न मार्गो-चौराहों से रैली निकाली।
Read more: मंदिर दर्शन करने जा रहे परिवार पर आफत बनकर आई मधुमक्खी, 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक
यह विशाल रैली लगभग 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबी थी। इसके बाद अपनी मांग पर डटी महिलाओं ने जिला अस्पताल सर्किट हाउस चौराहे से लेकर कचहरी चौक तक मानव श्रृंखला बनाई। 11 परियोजनाओं से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए बड़ी संख्या में मौजूद होकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
Read more: अज्ञात बीमारी से जूझ रहे एक ही परिवार के 5 सदस्य, देश में कहीं नहीं इसका इलाज, अब मामा करेंगे ये बड़ा चमत्कार
Women showed fierce form on the fifth day of Navratri: इन दिनों चैत्र नवरात्र पर्व चल रहा है जिसके चलते जिलेभर से पहुंची आंदोलनरत महिलाओं में अधिकांश महिलाएं उपवास पर हैं। उपवास के दौरान भी भूखी प्यासी इन महिलाओं के जोश में कहीं भी कमी नजर नहीं आई। वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के विभिन्न मार्गो में पैदल रैली में उत्साह के साथ जहां शामिल हुई, वहीं मध्यप्रदेश सरकार से अपनी मांगों को पूरी किए जाने के लिए नारेबाजी करते व हाथ में नारे व मांग लिखी दफ्ती लेकर सड़क पर विशाल रैली में शामिल हुई हैं। IBC24 से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



