Congress will complain to the Commission

सीएम के करीबी नेता पर लगे गंभीर आरोप, चुनाव से पहले कर रहे थे ये काम, कांग्रेस करेगी आयोग से शिकायत

Serious allegations against a leader close to the CM, he was doing this work before the elections :हताशा में कांग्रेस गलत रास्ते पर जा रही है

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2023 / 01:42 PM IST, Published Date : January 17, 2023/1:42 pm IST

Congress will complain to the Commission: भोपाल : मध्य प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव शुरू होने जा रहे है। जिसको लेकर अलग अलग पार्टियां लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। इसके साथ ही एक खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पर कांग्रेस पैसे बांटने का आरोप लगा रही है। बता दें कि ये आरोप तब लगा जब मंत्री मोहन यादव धार में निकाय चुनाव के प्रचार कर रहे थे। इस मामले की शकायत कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से की है। जिसको लेकर अब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने आरोपों का खंडन करते हुए बयान जारी किया है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने वित्तीय ब्योरा जमा नहीं कराने पर 271 सांसदों, विधायकों को निलंबित किया

मोहन यादव ने अपने बयान में कहा

Congress will complain to the Commission: शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा – मैं मंदिर गया था, मंदिर में पूजा करने का फोटो कांग्रेस ने नहीं दिखाया। क्या हिन्दू धर्म में दक्षिणा देना अपराध है? तिलक लगाने के एवज में दी थी दक्षिणा। कांग्रेस हिंदू धर्म के विरोधी, इन पर तरस आता है। हताशा में कांग्रेस गलत रास्ते पर जा रही है।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, अचानक दौड़कर आया युवक और कांग्रेस नेता के साथ की ऐसी हरकत

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

Congress will complain to the Commission: कांग्रेस ने फोटो के आधार पर डॉक्टर मोहन यादव पर प्रचार के दौरान पैसा बांटने का आरोप लगाया है। पीसीसी मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री प्रचार के दौरान खुलेआम पैसे बांटते हुए सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट पर फोटो डाल रहे हैं।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने वित्तीय ब्योरा जमा नहीं कराने पर 271 सांसदों, विधायकों को निलंबित किया

क्या था पोस्ट?

Congress will complain to the Commission: उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने धार के नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान का एक फूटेज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसमें वो पर्स से पैसे निकालते नजर आ रहे हैं। यह फोटो मोहन यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर होते ही विपक्ष ने पकड़ लिया और इसे लेकर हमलावर हो गई है।