बादलों ने बरपाया कहर! आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति सहित कई मवेशियों की मौत, फसलें हुई चौपट

Clouds wreaked havoc! Many cattle including one person died due to lightning, crops destroyed: मध्यप्रदेश मौसम अपडेट...

बादलों ने बरपाया कहर! आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति सहित कई मवेशियों की मौत, फसलें हुई चौपट

Several cattle including a person died due to lightning in Narmadapuram

Modified Date: March 17, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: March 17, 2023 10:29 pm IST

Several cattle including a person died due to lightning in Narmadapuram : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आज शुक्रवार को जिले के केसला ब्लाक के दौड़ी झुनकर और चनागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण सहित कुछ बकरा बकरियों की मौत हो गई। एक ही गांव में दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण सहित मवेशियों की मौत हो गई।

read more : Shivpuri News : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे शिवपुरी, प्रदेश में ‘आप’ की एंट्री को लेकर कही ये बात 

Several cattle including a person died due to lightning in Narmadapuram : ग्रामीणों ने बताया कि अचानक दोपहर में मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत दौड़ी झुनकर छन्नूलाल उइके खेत में कार्य कर रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई । इसके अलावा समीपस्थ चनागढ़ में भी आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई।

 ⁠

read more : Monalisa New Sexy Video : मोनालिसा वैनिटी वैन में ही कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो, देखने के बाद फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

Several cattle including a person died due to lightning in Narmadapuram : केसला टीआई आशीष पवार ने बताया कि जानकारी मिली हुई है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई है। केसला के सुमित ने बताया कि बिजली गिरने से छन्नूलाल उइके की मौत हो गई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से चनागढ़ में करीब 30 से 35 बकरियों की मौत हो गई है।

read more : ​मशहूर फिल्म समीक्षक KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी, इस एक्टर ने दा​यर किया था मामला

तहसीलदार राजीव कहार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जिसकी जानकारी मिलने के बाद पटवारी मौके पर पहुंचे हुए। मृतक परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अलावा कुछ मवेशी आकाशीय बिजली गिरने से मरने की सूचना प्राप्त हुई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years