Shahdol Fire Bus Latest News : चलती बस में लगी भीषण आग, करीब 50 से ज्यादा यात्री थे सवार, मचा हड़कंप
Shahdol Fire Bus Latest News : मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चलती बस में भीषण आग लग गई।
Shahdol Fire Bus Latest News
Shahdol Fire Bus Latest News : शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चलती बस में भीषण आग लग गई। टायर फटने से आग लगी है। बची सड़क में बस जमकर खास हुई। बता दें कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। वनकर्मी की तत्परता से यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
वहीं बाइक से पीछा करके वनकर्मी ने बस रुकवाई। समय रहते बस से सभी यात्री नीचे उतर गए। बता दें कि बस जलती रही लेकिन सूचना मिलने के बावजूद 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई। बस को जलता देख ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। ये पूरी घटना शहडोल-रीवा मार्ग के गोहपारू हुई।

Facebook



