Shahdol Crime News: पुलिस अफसर बनकर आया युवक!.. भरोसा जीता और कर दिया बड़ा कांड… CCTV फुटेज से सामने आया चौंकाने वाला सच

शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक ज्वेलरी दुकान पर पुलिस वाला बनकर पहुंचे एक शातिर चोर ने महिला कर्मचारी को विश्वास में लेते हुए 4.30 लाख रुपये के सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। पूरा मामला CCTV में दर्ज हो गया, जिसमें आरोपी बड़ी चालाकी से गहनों का पैकेट अपनी जेब में डालता दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है।

Shahdol Crime News: पुलिस अफसर बनकर आया युवक!.. भरोसा जीता और कर दिया बड़ा कांड… CCTV फुटेज से सामने आया चौंकाने वाला सच

Shahdol Crime News / Image Source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 11:37 am IST
Published Date: November 16, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस बनकर आए शख्स ने सोने के टॉप्स चोरी किए।
  • आरोपी ने पुलिसकर्मी होने का नाटक कर कर्मचारी का भरोसा जीता।
  • पूरी वारदात CCTV में कैद, साथी बाइक पर बाहर इंतज़ार करता दिखाई दिया।

Shahdol Crime News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। मार्तंडगंज स्थित एक ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी बनकर आया और भरोसे का फायदा उठाते हुए लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

घटना का चौंकाने वाला खुलासा

आरोपी ने ना सिर्फ महिला कर्मचारी को विश्वास में लेने में कामयाब रहा, बल्कि वो दुकान से 35 जोड़ा सोने के टॉप्स से भरा पूरा पैकेट चोरी कर बिना किसी शक के बाहर निकल गया। शातिराना अंदाज में दी गई इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब दूकान बंद करते समय रोजाना की तरह गहनों की गिनती की गई। जैसे ही एक पैकेट कम मिला, दुकान मालिक सत्यनारायण सोनी के पैरों तले जमीन खिसक गई।जिसके बाद तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की गई और पूरी चोरी कैमरे में साफ़ दिखाई दी।

पहले दिलाया भरोसा फिर की चोरी

दुकान में मौजूद महिला कर्मचारी ने बताया कि आरोपी ने दुकान में प्रवेश करते ही खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताया। उसके वर्दी जैसा पहनावा और आत्मविश्वास भरी आवाज़ ने महिला को बिना सवाल-जवाब किए उसकी बातों पर भरोसा करने पर मजबूर कर दिया। भरोसा मजबूत करने के लिए आरोपी ने 3,000 रुपये महिला को दिए और कहा कि उसे “ओम” लिखा हुआ लॉकेट खरीदना है। उसने ये भी कहा कि उसकी पत्नी पास के बाजार में है और वो उसे लेकर तुरंत लौटेगा। महिला ने उसके दिए हुए नोट सुरक्षित रख लिए और उसे बिना किसी आशंका के गहने दिखाने लगी। उसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि यही व्यक्ति कुछ ही मिनटों में लाखों की चोरी कर दुकान से निकल जाएगा।

 ⁠

CCTV फुटेज में कैद चोरी

Shahdol Crime News: CCTV फुटेज में दिख रहा है की जैसे ही महिला कर्मचारी गहने दिखाने में व्यस्त हुई, आरोपी ने चतुराई से सोने के टॉप्स का पूरा पैकेट हथेली के बीच दबा लिया और धीरे से उसको अपनी पीछे की जेब में छुपा लिया। महिला को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी, दुकानदार के अनुसार, चोरी हुआ पैकेट 35 सोने के टॉप्स का था। वजन लगभग 32 ग्राम और कीमत 4.30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फुटेज में आरोपी साफ दिखाई देता है और उसके साथ एक और साथी भी था जो कि दुकान के बाहर हेलमेट पहने बाइक पर बैठा इंतज़ार कर रहा था।

आरोपी अभी भी फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

Pakhanjur Road Accident News: सड़क किनारे काम कर रहे थे मजदूर, अचानक ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या हुआ ऐसा की मच गई चीख-पुकार 

MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है, मध्यप्रदेश में इस बार पड़ने वाली है भीषण ठंड, अगले 3 दिन तक इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।