शहडोल: Missionaries Convert Hindus forcefully मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अंचल शहडोल में धर्मांतरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शहडोल के डोंगरी टोला गांव में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। वहीं कटनी में जबरन ईसाई प्रार्थना कराए जाने को लेकर FIR हुई है।
Missionaries Convert Hindus forcefully एक बार फिर शहडोल में धर्मांतरण का मामला उजागर हुआ है। दरअसल जिले के डोंगरी टोला गांव में पास्टर कुछ आदिवासियों के धर्मांतरण का प्रयास कर रहा था, लेकिन समाजसेवी सुनैना सिंह को इसकी खबर लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचर समाजसेवी ने पास्टर को जमकर लताड़ लगाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने पास्टर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
वहीं कटनी के झिंझरी में बाल गृह में जबरन ईसाई प्रार्थना कराए जाने की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। सोमवार को संस्था का राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी औचक निरीक्षण किया था।
मध्य प्रदेश : मादा चीता वीरा को केएनपी के बड़े…
32 mins ago