Shahdol News: पैदल जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत कॉलेज तिराहा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक पैदल चल रही महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सोमवार सुबह की है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया।

Shahdol News: पैदल जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

shahdol news/ image source: IBC24

Modified Date: October 19, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: October 19, 2025 2:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र की घटना
  • कॉलेज तिराहा पर ट्रक ने महिला को रौंदा
  • महिला की मौके पर ही मौत

Shahdol News: शहडोल: मध्यप्रदेश: शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत कॉलेज तिराहा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक पैदल चल रही महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सोमवार सुबह की है, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ट्रक ने अचानक रफ्तार बढ़ाई

Shahdol News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क के किनारे से पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने संतुलन खोते हुए उसे रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

 ⁠

घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात

Shahdol News: घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। गुस्साए लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण कॉलेज तिराहा के आसपास का यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक महिला की पहचान होते ही स्थानीय लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी गई और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन भी दिया गया।

इनहें भी पढ़ें :-

Raipur News: पुलिस को देखकर छत से कूदा हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्की खोचड़, गंभीर रूप से हुआ घायल

Maihar News: मैहर में चिंगारी ने रच दिया बड़ा हादसा, अमरपाटन लंका मैदान में लगी भीषण आग, लाखों के पटाखे हुए राख…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।