Maihar News: मैहर में चिंगारी ने रच दिया बड़ा हादसा, अमरपाटन लंका मैदान में लगी भीषण आग, लाखों के पटाखे हुए राख…

मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र के लंका मैदान में एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पटाखा दुकानों पर पटाखे की टेस्टिंग के दौरान चिंगारी से आग भड़क उठी, जिसने आसपास की 5 से 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी से लाखों रुपए के पटाखे जल कर खाक हो गए।

Maihar News: मैहर में चिंगारी ने रच दिया बड़ा हादसा, अमरपाटन लंका मैदान में लगी भीषण आग, लाखों के पटाखे हुए राख…

Maihar News/ image source: IBC24

Modified Date: October 19, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: October 19, 2025 1:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर में पटाखा दुकानों पर लगी आग
  • 5 से 6 दुकान आग की चपेट में आए
  • लाखों के पटाखे जल कर खाक

Maihar News: मैहर: मध्य प्रदेश: मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र के लंका मैदान में एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पटाखा दुकानों पर पटाखे की टेस्टिंग के दौरान चिंगारी से आग भड़क उठी, जिसने आसपास की 5 से 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी से लाखों रुपए के पटाखे जल कर खाक हो गए।

आग लगने की घटना और तुरंत कार्रवाई

Maihar News: पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना तुरंत मिलते ही मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कई दुकानों का सामान जल चुका था। घटना के कारण स्थानीय दुकानदार और आसपास के लोग सकते में आ गए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पटाखों की टेस्टिंग के दौरान अचानक एक चिंगारी ने आग पकड़ ली, जो तेजी से अन्य दुकानों तक फैल गई। कई दुकानदारों ने अपनी सारी बचत इस मौके पर खो दी है, जिससे उनके आर्थिक हालात प्रभावित हुए हैं।

प्रशासन और पुलिस की भूमिका

Maihar News: अमरपाटन पुलिस और जिला प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए प्रभावित दुकानदारों की मदद के लिए जल्द ही योजना बनाने की बात कही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी आग लगने की वजहों की पूरी जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

 ⁠

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पटाखा दुकानों की नियमित जांच की जाएगी और जो दुकानदार सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि पटाखा व्यवसाय के लिए कड़े नियमों और सुरक्षा उपायों की जरूरत है।

 इनहें भी पढ़ें :-

Indore News: इंदौर में वायरल हुआ महिला का ‘कैद’ वीडियो, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, महिला खुद ही थी वीडियो की स्क्रिप्ट राइटर…

RJD Madan Shah Viral Video: टिकट कटी तो लालू यादव के बंगले के सामने लोट-लोटकर रोने लगे आरजेडी नेता मदन साह, कहा- मांगे थे 2 करोड़ 70 लाख, देखिए वीडियो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।