Dog Bite Shajapur: Mad dog created panic in Chaitra Navratri fair

Dog Bite Shajapur: चैत्र नवरात्रि मेले में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 6 से ज्यादा लोगों को काटा, अस्पताल में इलाज जारी

चैत्र नवरात्रि मेले में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक...Dog Bite Shajapur: Mad dog created panic in Chaitra Navratri fair, bit more than 6 people

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2025 / 02:34 PM IST
,
Published Date: April 4, 2025 2:04 pm IST

शाजापुर: Dog Bite Shajapur: मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहे 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में गुरुवार रात एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचा दिया। कुत्ते ने छह से अधिक लोगों को काट लिया, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

बच्ची को बचाने में ट्रैफिक सूबेदार भी हुए घायल

Dog Bite Shajapur: यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि वे भी इस हमले में घायल हो गए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। मेले में मौजूद लोग इस अचानक हुए हमले से घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

Read More:  Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

रेस्क्यू टीम की देरी से लोगों को हुई परेशानी

Dog Bite Shajapur: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्क्यू टीम देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों को कुत्ते को काबू करने में मुश्किल हुई। इस दौरान, एक अन्य घटना में ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पागल कुत्ते के हमले में कितने लोग घायल हुए?

कुत्ते ने 6 से अधिक लोगों को काट लिया, जिनमें एक 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

घायलों का इलाज कहां किया गया?

सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।

क्या इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हुआ?

जी हां, यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा भी घायल हुए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया।

क्या मेले में कोई और दुर्घटना हुई?

जी हां, ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई में एक युवक घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रशासन इस घटना के बाद क्या कदम उठा रहा है?

स्थानीय प्रशासन और मेला आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत जताई जा रही है।