Shajapur Viral Video: बीच चौराहे पर युवती ने युवक से कान पकड़वाकर लगवाए उठक-बैठक, नजारा देख हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो

Shajapur Viral Video: बीच चौराहे पर युवती ने युवक से कान पकड़वाकर लगवाए उठक-बैठक, नजारा देख हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो

Shajapur Viral Video: बीच चौराहे पर युवती ने युवक से कान पकड़वाकर लगवाए उठक-बैठक, नजारा देख हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो

Shajapur Viral Video/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 20, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: June 20, 2025 4:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीच चौराहे में युवती ने युवक से लगवाए उठक बैठक।
  • दोनों एक ही एक्टिवा पर बैठकर हुए रवाना।
  • वीडियो आया सामने।

शाजापुर। Shajapur Viral Video: शाजापुर के टंकी चौराहा पर एक अजीब वाक्या हुआ। एक युवती ने एक युवक को कान पकड़वाकर बीच चौराहे पर उठक-बैठक लगवा दी। यह दृश्य देखकर राहगीर और आसपास के व्यापारी हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब शासकीय कार्यालयों का समय होने से सड़क पर यातायात का दबाव रहता है।

Read More: Air India: राजधानी से पुणे के लिए उड़ान भरा था एयर इंडिया का विमान, अचानक टकरा गई पक्षी, फ्लाइट में मचा हड़कंप

युवती ने अपनी एक्टिवा चौराहे पर रोक ली और युवक को गाड़ी से उतरने को कहा। दोनों के बीच तेज आवाज में बात होने लगी। चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस का जवान उन्हें सड़क से हटने के लिए कहता है, लेकिन युवती उसकी बात नहीं सुनती। इसके बाद युवती ने युवक से कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवा दी। यह दृश्य देखकर लोगों को लगा कि शायद युवक ने युवती को परेशान किया होगा, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक एक्टिवा सवार युवती का माथा चूमता है और उसकी ही एक्टिवा पर बैठकर वहां से रवाना हो जाता है।

 ⁠

Read More: Sasur Bahu Love Story: अजब-गजब लव स्टोरी.. अपनी ही होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, भागकर रचाई शादी और फिर…

Shajapur Viral Video: इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं, जबकि अन्य लोग इसे युवती की दबंगई का उदाहरण मान रहे हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच क्या संबंध है और उठक-बैठक लगाने की वजह क्या थी।

 


लेखक के बारे में