Shajapur News: पत्नी का गैर मर्द से अफेयर! राज़ खुलते ही प्रेमी संग मिलकर किया सोते पति का ऐसा हाल, देख कांप उठे लोग
Shajapur News: पत्नी का गैर मर्द से अफेयर! राज़ खुलते ही प्रेमी संग मिलकर किया सोते पति का ऐसा हाल, देख कांप उठे लोग
Shajapur News/Image Source: IBC24
- 8 घंटे में खुला शाजापुर का अंधे कत्ल,
- पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या
- 8 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा,
शाजापुर: Shajapur News: जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अंधे कत्ल का मामला सामने आया था जिसे पुलिस ने मात्र 8 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर रवि भंडारी ने बताया कि मृतक अनोखी लाल, पिता भागीरथ अहिरवार (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भेसाया गड़ा की गला काटकर हत्या की गई थी।
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रेखा बाई और उसका प्रेमी बंटी, पिता कैलाश अहिरवार (उम्र 26 वर्ष) आरोपी हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि रेखा बाई और बंटी का तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने मिलकर अनोखी लाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची।
Shajapur News: रात को नींद में सोए अनोखी लाल का मुँह और गला दबाकर फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने भौतिक साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से मामले को तेजी से सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



