Shajapur News: एक व्यक्ति की जान बचाने के चलते दूसरे की मौत, मुश्किल में पड़ी छह लोगों की जाने

एक व्यक्ति की जान बचाने के चलते दूसरे की मौत, मुश्किल में पड़ी छह लोगों की जाने Car fell into a ditch while trying to save a bike rider

Shajapur News: एक व्यक्ति की जान बचाने के चलते दूसरे की मौत, मुश्किल में पड़ी छह लोगों की जाने

To save the bike rider, the car fell due to imbalance, one killed, six injured

Modified Date: June 5, 2023 / 01:23 pm IST
Published Date: June 5, 2023 1:22 pm IST

Car fell into a ditch while trying to save a bike rider

शाजापुर। जिले की नेशनल हाईवे नंबर 52 पर मक्सी के रोजवास टोल नाके के पास एक कार बाइक सवार को बचाने में असंतुलित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी, जिसमें सवार 7 लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि 6 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।

Read More: सफाई अभियान में जुटे मजदूरों के खाने में निकली इल्लियां, कलेक्टर निवास पहुंचकर किया जोरदार हंगामा, दी ये चेतावनी 

जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग वृंदावन की ओर से आ रहे थे और इंदौर जा रहे थे। तभी रोजवस टोल नाके पर अचानक बाइक सामने आ जाने से कार चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दी, जिससे कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खंती में तीन-चार पलटी खा गई। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अन्य की हालत भी गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में