स्कूल में बच्चों के साथ शर्मनाक हरकत, बाल संरक्षण आयोग ने लिया एक्शन, दिए जांच के आदेश
Shameful act with children in school, Child Protection Commission took action, ordered inquiry
Shameful act with children in school: भोपाल :मध्यप्रदेश के रतलाम में नामली कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में अब बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने निर्देश दिए है। इस बारे में बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया में स्कूल के वॉशरूम में लगे सीसीटीवी के कुछ फोटोस और वीडियो वायरल हुए थे,साथ ही स्कूल के बच्चों ने भी प्रबंधन के खिलाफ चाइल्ड लाइन में शिकायत करवाई थी।
यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां
बाल संरक्षण आयोग ने जारी किये निर्देश
Shameful act with children in school: जिसके बाद इस पूरे मामले पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की जा रही है, क्योंकि यह बच्चों की निजता का हनन है। हालांकि चाइल्ड में शिकायत के बाद टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था और वहां से अब सीसीटीवी कैमरे को हटा दिए गए है। बच्चों के साथ हुई इस हरकत को देखते हुए आयोग ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कर्रवाई करने के निर्देश दिए है। ताकि बच्चों के साथ ऐसी हरकत दोबारा न हो।
यह भी पढ़े: एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की

Facebook



