शेख जफर शेख बने चैतन्य सिंह राजपूत, विधि विधान से ग्रहण किया हिंदू धर्म
शेख जफर शेख बने चैतन्य सिंह राजपूत, विधि विधान से ग्रहण किया हिंदू धर्मः Sheikh Zafar Sheikh becomes Chaitanya Singh Rajput
मंदसौरः मध्यप्रदेश के मंदसौर में शेख जफर शेख अब चैतन्य सिंह राजपूत बन गए हैं। शेख जफर ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में धर्म परिवर्तन किया। महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने विधि विधान से पूजन हवन कर हिंदू धर्म की दीक्षा दिलाई। इससे पहले सांसद सुधीर गुप्ता भी उन्हें मंदिर में घर वापसी पर शुभकामनाएं देने पहुंचे पहुंचे, जबकि मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया काफी समय तक पूजा पाठ के दौरान मौजूद रहे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
शेख जफर शेख से चैतन्य सिंह राजपूत बनने के बाद उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका झुकाव हिंदू धर्म की ओर है। इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म की युवती से शादी की थी। उनकी पत्नी का नाम शारदा यादव है जो मराठा समाज से हैं। चैतन्य सिंह का कहना है कि अब तक वो खुद को अधूरा महसूस कर रहे थे लेकिन अब हिंदू धर्म अपनाने के बाद वो पूर्ण हो गए हैं।.

Facebook



