Sheopur News: मुंह में सुतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार
मुंह में सुतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर Student committed suicide by burning twine bomb in the mouth
Woman dead body body found in pond in Noida
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीएससी फाइनल ईयर के छात्र ने मुंह में सूतली बम जलाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Facebook



