कूनो नेशनल पार्क में अब नहीं दिखेंगे चीते! लगातार हो रही मौत के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला
Kuno National Park Cheetah कूनो में पर्यटक अब नहीं देख पाएंगे चीते, खुले जंगल से पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है
Kuno National Park Cheetah
Kuno National Park Cheetah: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में अब पर्यटक चीतों को नहीं देख पाएंगे। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद इन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खुले जंगल से पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। बीते 4 महीनों में 8 चीतों की मौत के बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हो गया है।
खुले जंगल में छोड़ा
Kuno National Park Cheetah: कूनो नेशनल प्रबंधन की ओर से पांच दिन में 6 चीतों को खुले जंगल से बाड़े में लाया गया है। इनमें पवन, गौरव, शौर्य, आशा, धीरा, गामिनी को ट्रेंकुलाइज कर बाड़े में लाया गया है। वहीं इन चीतों के गले में लगे रेडियो कॉलर भी हटा दिए गए हैं। बता दें विशेषज्ञों के अनुसार रेडियो कॉलर ही चीतों की मौत की वजह बन रहे थे। इसी की वजह से घाव हो रहा था। 11 जुलाई को चीता तेजस और 14 जुलाई को सूरज की मौत के बाद अन्य चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें तीन और चीतों की गर्दन में संक्रमण मिला था। रेडियो कॉलर की वजह से घाव हुआ। जो इन चीतों की मौत का कारण बना।
कॉलर आईडी ने कर दिए घाव
Kuno National Park Cheetah: बताया जा रहा है कि चीतों को जो कॉलर आईडी लगाई गई थी, वो कॉलर आईडी टाइगर के लिए डिजाइन की गई है। इन कॉलर आईडी में चीते अनफिट थे। इन कॉलर आईडी की वजह से चीतों की गर्दन पर घाव हो रहा है और उसमें कीड़े पड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें- तिंछा फॉल में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का मामला, पक्ष-विपक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें- महिला पत्रकार के साथ बदसलूखी, तिंछा फॉल पर ऐसा काम कर रहे थे सुरक्षाकर्मी, विरोध करने पर उठाया हाथ

Facebook



