Sheopur news : जिला पंचायत सदस्य का वन अमले पर हमला, रेंजर को नदी में फेंका..!
District Panchayat member attacked the forest division team जिला पंचायत सदस्य का वन अमले पर हमला, रेंजर को नदी में फेंका..!
District Panchayat member got the forest division team attacked: श्योपुर। अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करके जिला मुख्यालय लेकर आ रही वन विभाग की टीम पर श्योपुर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 के सदस्य सहित अन्य कई लोगों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया और जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए।
जिला पंचायत सदस्य ने किया हमला
read more: Khargone news: शातिर चोरों ने अनोखे अंदाज में की चोरी, दुकान की स्थिति देखकर पुलिस का भी माथा चकराया
यह मामला ढोढर थाना क्षेत्र के सेमल्दा के नजदीक का है। बुढेंरा रेंज से अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बगदिया बीट से पकड़ा गया था । जब वन विभाग की टीम उसे जब्त करके श्योपुर ला रही थी, तभी टीम पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश लालावत सहित दर्जनभर लोगों ने रास्ते में लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। रेंजर ने बताया कि उन्हें भी चंबल नहर में धक्का देकर फैंकने का प्रयास किया। किसी तरह मौंके से जान बचाकर वन टीम ढोढर थाने पहुंची।
डकैती लूट का मामला दर्ज
इस मामले में ढोढर थाना पुलिस ने रेंजर की रिपोर्ट पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश ललावतए ट्रैक्टर मालिक राजकुमार व अन्य लोगो के खिलाफ लूट और शासकीय कार्य में व्यवधान और हमला करने सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वन विभाव की टीम पर हमला करने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य पर हुई एफआईआरए डकैती लूट का मामला दर्ज ।

Facebook



