Sheopur News: किन्नर कोमल ने पेश की मिसाल, वर-वधु की निभाई मुख्य रस्में, नजारा देख हैरान हुए बाराती
Kinnar Arranged Marriage of Poor Girl किन्नर बने माता-पिता गरीब लड़की की करवाई शादी, किन्नरों ने किया कन्यादान दिये लाखों के उपहार
Kinnar Arranged Marriage of Poor Girl
Kinnar Arranged Marriage of Poor Girl: श्योपुर। अक्सर खुशियों के मौके पर किन्नरों का अशीर्वाद बहुत शुभ माना जाता है। फिर चाहे घर में बच्चा पैदा होता है या फिर शादी हो इन शुभ अवसरों पर आना बहुत खास होता है। लेकिन इन दिनों श्योपुर की किन्नर कोमल चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल कोमल ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसका चर्चा अब पूरे शहर में हो रहा है। बता दें कोमल ने एक गरीब लड़की की जिम्मेदारी लेते हुए बड़े ही धूम धाम से शादी कराई है।
Kinnar Arranged Marriage of Poor Girl: शहर की रहने वाली एक लड़की जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर थी। जिसके चलते उसका विवाह नहीं हो रहा था। फिर कीन्नरों ने उस लड़की का साथ देते हुए उसकी शादी कराने की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद किन्नर कोमल ने कथा का आयोजन किया कथा में ही इस कन्या का विवाह लग्न करना तय हुआ। शादी वाले दिन दूल्हा श्री राम की वेशभूषा में बग्गी पर सवार होकर बारात लेकर आया तो उधर कोमल ने दुल्हन को सीता के रूप में तैयार किया। फिर क्या था बड़े ही धूमधाम से 7 फेरे हुए फिर आखिर में नम आखों से विदाई दी गई। इतना ही नहीं किन्नर कोमल ने शादी में उपहार में एक मोटर साइकल समेत लाखों रुपए के गिफ्ट भी दिए।
Kinnar Arranged Marriage of Poor Girl: बता दें श्योपुर के मलपुरा गांव के एक गरीब सुमन परिवार की कन्या का विवाह नागदा के परिवार में हुआ। श्योपुर शहर के फक्कड़ चौराहे पर कोमल किन्नर के आश्रम पर यह विवाह संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों बाराती शामिल हुए। चर्चा का विषय यह रहा की कोमल किन्नर ने एक गरीब कन्या की जो शादी कराई उसमें तोहफे के रूप में गाड़ी से लेकर और घर गृहस्ती का पूरा सामान दिया।
श्योपुर से स्वदेश भरद्वाज की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: ‘पानी गिरने वाला है’ घर से छाता लेकर निकले, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Facebook



