Sheopur news: राशन माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रशासन की नाक के नीचे हो रही कालाबाजारी

Ration mafia doing black marketing under the nose of the administration राशन माफियाओं के हौसले बुलंद, कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई नहीं

Sheopur news: राशन माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रशासन की नाक के नीचे हो रही कालाबाजारी

Ration mafia doing black marketing under the nose of the administration

Modified Date: February 25, 2023 / 11:19 am IST
Published Date: February 25, 2023 11:15 am IST

श्योपुर। जिले में राशन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द है, कि प्रशासन की नाक के नीचे ही कालाबाजारी कर रहे है और जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मौन बना हुआ है। प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। ऐसा ही मामला आज सामने आया है, जब पुलिस ने बिना कागजो के पीडीएस के चावलों को लेकर बड़ोदा में अवैध परिवहन कर रहा ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया।

READ MORE: Chhatarpur news: अचानक स्कूल में दाखिल हुए लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश, छात्राओं के साथ किया ऐसा काम, मच गई अफरातफरी

बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण अस्ठाना को इसकी जानकारी मिली तभी एसडीओपी ने थाने की टीम भेजकर ट्रेक्टर को ड्राइवर और पीडीएस के माल सहित पकड़ लिया और थाने में ले आए, लेकिन कार्रवाई के लिए जब खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी तो घण्टों तक खाद्य विभाक का कोई भी अमला मौके पर नही पहुंचा। जब 6 से 7 घण्टे बीत जाने के बाद अधिकारी पहुंचे तो बिना जांच किये ही खाद्य विभाग की अधिकारी लवली गोयल ने पीडीएस के चांवलो का होना गलत बताया।

READ MORE: Chhindwara news: डॉक्टर की शर्मनाक करतूत..! शव के साथ की ऐसी हरकत, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

जब मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो घबराकर पहले तो जानकारी देने से मना कर दिया और जब बात अधिकारियों तक पहुंची तो उसी पीडीएस मामले में बड़ौदा थाने में एफआईआर कराई ओर मीडिया को पूरी जानकारी भी दी। कही न कही यह अधिकारी पहले आरोपी के पक्ष में कार्रवाई करने की नीयत से पहुंची थी, लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मजबूर लवली गोयल पीडीएस के चावल को परिवहन करने पर कार्रवाई करनी पड़ी। अब ऐसे में यही लगता है कि राशन माफियाओ को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

 ⁠

READ MORE: Khargone News: कांग्रेस नेता के समझाइश देने पर बौखलाई महिलाएं, पकड़ा कॉलर और फाड़ दिए कपड़े, फिर जो हुआ..

इस मामले में एक और खास बात देखने को मिली है, की कलेक्टर शिवम वर्मा भी मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही किसी का फोन उठाया। ऐसे में कहीं ना कहीं संदेह वाली बात आती है, कि जिस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले को शक्ति से आदेश दे रखे हैं। इसके अलावा राशन माफिया के खिलाफ कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन और बड़ी कार्रवाई करने की बात अधिकारियों से की है। बावजूद इसके प्रशासनिक अमला इतने बड़े मामले को सिर्फ खानापूर्ति कर कार्रवाई करता है।  यह साफ-साफ मुख्यमंत्री के आदेश की अनसुनी या अवेहलना माना जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में