Sheopur Crime: मामूली विवाद पर बौखलाए बेटे ने अपनी ही के साथ किया ये कांड, इलाके में फैली सनसनी, ये है पूरा मामला
Sheopur Crime: मामूली विवाद पर बौखलाए बेटे ने अपनी ही के साथ किया ये कांड, इलाके में फैली सनसनी, ये है पूरा मामला
Sheopur Crime
श्योपुर। Sheopur Crime: एक कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। मां बेटे के रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह वारदात रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। बहेरे सहराना निवासी बलराम आदिवासी शराब पीने का आदि है। वह शराब पीने के लिए आए दिन घरवालों से पैसे मांगकर उन्हें परेशान करता है। बलराम ने अपनी मां कलूरी बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे मगर कलूरी बाई ने उसे पैसे नहीं दिए। जिससे बौखलाए बलराम ने कुल्हाडी उठाकर मां के सिर में मार दिया जिससे कलूरी बाईघायल होकर नीचे जमीन पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग गया।
ग्रामीणों ने बताया था एक्सीडेंट
Sheopur Crime: परिवार के लोग उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान मां कलूरी बाई की मौत हो गई। ग्वालियर से मर्ग डायरी थाने आते ही पुलिस ने तत्काल मर्ग जांच कर आरोपी बलराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। पहले तो ग्रामीणों ने इस हत्या को एक्सीडेंट का नाम दिया लेकिन जब गहरी चोट और धारदार हथियार से सिर पर वार होना डॉक्टरों की जांच में आया तो डॉक्टर की रिपोर्ट से पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की और फिर पाया कि शराब के पैसे के लिए ही बलराम ने अपनी मां को कुल्हाड़ी मारकर पैसे छीन कर भाग गया। पुलिस की जांच के बाद बलराम को पास के गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Facebook



