Sheopur News: श्योपुर में खाद के लिए हंगामा! किसानों ने जमकर किया पथराव, ताला लगाकर भागे कर्मचारी, अफसर मौके पर पहुंचे

Sheopur News: श्योपुर में खाद के लिए हंगामा! किसानों ने जमकर किया पथराव, ताला लगाकर भागे कर्मचारी, अफसर मौके पर पहुंचे

Sheopur News: श्योपुर में खाद के लिए हंगामा! किसानों ने जमकर किया पथराव, ताला लगाकर भागे कर्मचारी, अफसर मौके पर पहुंचे

Sheopur News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 15, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: September 15, 2025 5:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खाद वितरण में देरी से भड़के किसान,
  • खाद वितरण केंद्र पर पथराव और हंगामा,
  • ताला लगाकर कर्मचारी भागे,

श्योपुर: Sheopur News: विजयपुर के बांगरोद रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर अव्यवस्था और देरी से नाराज़ किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब घंटों से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिली और वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी ताला लगाकर मौके से भाग निकले।

Read More : अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Sheopur News: किसानों का कहना है कि वे सुबह से ही खाद के लिए केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े थे। नियम के अनुसार एक आधार कार्ड पर पांच कट्टे खाद टोकन के आधार पर दिया जाना था लेकिन वितरण समय पर शुरू नहीं हुआ और बार-बार टालमटोल की जा रही थी। दोपहर होते-होते भी खाद नहीं मिलने पर किसानों का सब्र टूट गया और उन्होंने गुस्से में पथराव कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार अमिता सिंह तोमर मौके पर पहुंचीं और स्थिति को किसी तरह शांत कराया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी को जल्द ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम के प्रबंधक और वितरण करने वाले कर्मचारी अचानक ताला लगाकर भाग गए जिससे किसानों की नाराज़गी और बढ़ गई।

 ⁠

Read More : प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने दी जान! ज़हर पीकर खुद को लगाई आग, परिजनों ने किया चौकानें वाला खुलासा

Sheopur News: लाइन में लगे किसान सुबह से भूखे-प्यासे केंद्र पर खड़े रहे, इस उम्मीद में कि उन्हें समय पर खाद मिल जाएगी ताकि वे अपनी फसल में डाल सकें। लेकिन दोपहर तक इंतज़ार के बाद भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई दी। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि अव्यवस्था और देरी के कारण उनका कीमती समय बर्बाद हुआ और कई बार उन्हें निराश लौटना पड़ा। किसानों का कहना है कि सरकार और प्रशासन समय-समय पर खाद उपलब्ध कराने के दावे करते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत अलग है। इस तरह की अव्यवस्था से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर खाद वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता नहीं लाई गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।