कुशवाह OBC महासभा की महापंचायत, प्रदर्शन करते हुए लगाए ‘ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद’ के नारे, इस वजह से खफा हैं कुशवाह OBC के लोग, वीडियो आया सामने
Slogans of 'Down with Brahminism' Latest Sheopur News : महापंचायत में कुशवाहा ओबीसी महासभा द्वारा ब्राह्मण विरोधी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
श्योपुर। Slogans of ‘Down with Brahminism’ Sheopur Latest News : मध्यप्रदेश के जिला श्योपुर में ब्राह्मण के विरोध में प्रदर्शन देखा गया। जिले में कुशवाहा ओबीसी महासभा की महापंचायत का आयोजन किया गया था। जहां महापंचायत में कुशवाहा ओबीसी महासभा द्वारा ब्राह्मण विरोधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सैकडों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और जोर-जोर से ब्राह्मण विरोधी नारे लगाना शुरू गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि लोग इकट्ठे होकर ‘ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे है। जानकारी अनुसार पिछले दिनों जनपद सीईओ बलवीर कुशवाह पर प्रशासन द्वारा कार्यवाई कर स्थानांतरण होने की वजह से यह प्रदर्शन किया।

Facebook



