Sheopur News: मृत महिला के पति को नहीं मिला संबल योजना का लाभ, कलेक्टर से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार

Sheopur News: मृत महिला के पति को नहीं मिला संबल योजना का लाभ, कलेक्टर से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार

Sheopur News: मृत महिला के पति को नहीं मिला संबल योजना का लाभ, कलेक्टर से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार

Sheopur News

Modified Date: December 21, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: December 21, 2023 6:12 pm IST

श्योपुर। Sheopur News:  आदिवासी महिला की मौत के बाद पति को संबल योजना का लाभ के रुपए ना मिल पाने पर लड्डूलाल आदिवासी ने मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत कर आवेदन दिया था। शिकायत के बाद कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए जांच की और जांच में पाया गया कि मृत महिला के पति के खाते में संबल योजना के दो लाख रुपए आए जिसमें से सरपंच के बेटे योगेंद्र ने मृत महिला के पति को मात्र 50 हजार देकर डेढ़ लाख रुपए स्वयं रख लिए। कलेक्टर संजय कुमार ने मामले में संज्ञान लेने के बाद मृत महिला के पति लड्डूलाल और सरपंच पुत्र को अपने कार्यालय में बुलाया और हितग्राही लड्डूलाल को नगद डेढ़ लाख रुपए दिलवाएं और सरपंच बेटे को फटकार लगाई।

Read More: Chhindwara News: मौत का मांझाः चाइनीस मांझे की चपेट में आने से कटी युवक की गर्दन, गंभीर रूप से हुआ घायल

Sheopur News:  बता दें कि पत्नी की मृत्यु पर संबल योजना के तहत आदिवासी हितग्राही को मिली दो लाख रुपए की ​राशि में से नयागांव कृढोंढपुर पंचायत के सरपंच पुत्र योगेन्द्र उर्फ भोला जाट ने 1 लाख 50 हजार रुपए अपने पास रखकर हितग्राही को मात्र 50 हजार रुपए दिए। इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार ने सरपंच पुत्र को अपने कार्यालय बुलाकर हितग्राही लड्डूलाल आदिवासी को डेढ़ लाख रुपए वापस दिलाए और अपने कर्मचारी को बैंक भेजकर हितग्राही के खाते में जमा करवाएं। इसके साथ ही सरपंच पुत्र को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में