प्रदेश में फिर सुनाई देगी बाघों की ‘दहाड़’, इस दिन आएंगे और तीन बाघ, दो नेशनल पार्कों को जोड़कर होगा ये काम…
3 tigers will come to MP Madhav National Park:प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक 3 बाघ आने की संभावना है।
MP Madhav National Park
3 tigers will come to MP Madhav National Park : शिवपुरी। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बाघों की दहाड़ सुनाई देगी। प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक 3 बाघ आने की संभावना है। इस पार्क में दो मादा और एक नर बाघ लाने की योजना बनाई गई है। बाघ के आने से एक नया कोरिडोर बना जाएगा। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क, कूनो पालपुर और रणथंबोर नेशनल पार्क के बीच कॉरिडोर बन जाएगा। कॉरिडोर बनने से बाघ एक से दूसरे नेशनल पार्क में आ जा सकेंगे। देश में पहली बार होगा 2 राज्यों के नेशनल पार्कों के बीच बाघों का कॉरिडोर।

Facebook



