नसबंदी कराने पहुंची महिला की मौत, प्रशासन ने अधिकारी के नाम जारी किया नोटिस, उठ रही मुआवजे की मांग

Death of a woman who reached for sterilization नसबंदी के बाद महिला की मौत, CMHO को नोटिस, आयोग ने कहा- राज्य सरकार दे परिवार को मुआवजा

नसबंदी कराने पहुंची महिला की मौत, प्रशासन ने अधिकारी के नाम जारी किया नोटिस, उठ रही मुआवजे की मांग

Mobile exploded while charging

Modified Date: December 19, 2022 / 07:30 pm IST
Published Date: December 19, 2022 7:30 pm IST

Death of a woman who reached for sterilization: शिवपुरी। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शिवपुरी जिले के पोहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे शिविर में नसबंदी कराने गई एक महिला की नसबंदी के बाद हालत बिगड़ने और आखिर में उसकी मौत का मामला सामने आया है।

Death of a woman who reached for sterilization: जानकारी के अनुसार कौशल्या पत्नी सुमरन आदिवासी बीते रविवार को पोहरी में हो रहे शिविर में नसबंदी कराने आयी थी। सर्जन डॉ. पीके खरे ने उसकी नसबंदी की। आपरेशन के बाद उसे बाहर पलंग पर लिटा दिया गया। वहां कौशल्या दर्द से चिल्लाती रही, पर उसे देखने कोई नहीं आया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया गया।

Death of a woman who reached for sterilization: शिवपुरी पहुंचने के बाद डाक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई का एक माह में प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने यह भी कहा है कि नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु पर उसके परिजनों को राज्य शासन से देय मुआवजा/क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय के संबंध में प्रतिवेदन में स्पष्ट टीप अंकित करें।

 ⁠

ये भी पढ़ें- भाजपा वालों पर राहुल गांधी का बयान कहा- ‘मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो?’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...