Shivpuri Latest News: आसमान से आई अनजान आफत!.. विमान से सीधे घर के आँगन में गिरा भारी सामान, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

मध्यप्रदेश: भारतीय वायुसेना के विमान से गिरी भारी वस्तु से मकान क्षतिग्रस्त

Shivpuri Latest News: आसमान से आई अनजान आफत!.. विमान से सीधे घर के आँगन में गिरा भारी सामान, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Heavy object fell on house from plane in Shivpuri || Image- Sachin Gupta File

Modified Date: April 26, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: April 25, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वायुसेना के विमान से गिरी भारी वस्तु, मकान को भारी नुकसान।
  • धमाके से मकान के दो कमरे टूटे, आंगन में गड्ढा बना।
  • ग्वालियर से विशेषज्ञ जांच टीम बुलाई गई, जांच जारी है।

Heavy object fell on house from plane in Shivpuri: शिवपुरी: मध्यप्रदेश के पिछोर कस्बे में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब भारतीय वायुसेना के एक विमान से गिरी धातु की भारी वस्तु एक मकान पर आ गिरी। इस हादसे में मकान को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

Read More: Minor Rape In Bilaspur: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब मनोज सागर नामक एक व्यक्ति के मकान की छत पर अचानक तेज धमाके के साथ एक अज्ञात भारी वस्तु आ गिरी। उस समय मनोज अपने बच्चों के साथ घर में भोजन कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी रसोई में थीं।

 ⁠

Heavy object fell on house from plane in Shivpuri: धमाका इतना तेज था कि मकान के दो कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मलबा पास में खड़ी कार पर गिर गया। आंगन में लगभग 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। आसपास के घरों में भी धमाके के कंपन महसूस किए गए।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह वस्तु भारतीय वायुसेना के एक जेट विमान से गिरी थी। घटना में घर के सभी चार सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

Read This: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत: मानवाधिकार समूह

Heavy object fell on house from plane in Shivpuri: पुलिस उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वस्तु “बेहद ठोस” प्रतीत हो रही है और उस पर जले के निशान हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह वस्तु वास्तव में क्या है और कैसे गिरी। ग्वालियर एयरबेस से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जो जांच के बाद इसकी पुष्टि करेगी। फिलहाल मामले की संयुक्त जांच वायुसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown