Shivpuri news: मासूम बच्ची की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फिर चार बदमाशों ने मिलकर किया ऐसा काम
मासूम बच्ची की कनपटी पर तानी पिस्तौल, फिर चार बदमाशों ने मिलकर किया ऐसा काम The miscreants put a pistol on the Kanapati of an innocent girl
Robbery of 5 lakh rupees by pointing pistol at Kanapati of innocent girl
Robbery of Rs 5 lakh by pointing a pistol on the temple of an innocent girl
शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग स्थित सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम नरौआ में बीती रात एक किसान के घर में घुसकर चार बदमाश डेढ़ साल की मासूम बालिका की कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर पांच लाख रुपए के जेवर व नकदी लूट ले गए। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: पूर्व सरपंच के यहां लाखों रुपये की डकैती, घर में मौजूद दंपत्ति के हाथ-पैर बांधे, विरोध करने पर कर दिया ये कांड
करैरा के ग्राम नरौआ निवासी नवाब सिंह रावत बीती रात अपने मकान के आंगन में सो रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे चार अज्ञात बदमाश आए और पहले नवाब के सिर पर कट्टा अड़ाकर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया। फिर बदमाश मकान की छत पर गए और वहां सो रही नवाब की बहू व बेटी को कब्जे में ले लिया। इस दौरान बदमाशों ने नवाब की डेढ़ साल की नातिन की कनपटी पर पिस्तौल रखी और अलमारी की चाबी मांगी। मासूम बालिका पर पिस्तौल अड़ी देखकर घर के सभी लोग डर गए और उन्होंने बदमाशों को चाबी दे दी।
Read More: फटी रह गई पड़ोसियों की आंखें, जब बंद कमरे में इस हाल में मिली मां-बेटी, मचा हड़कंप
बदमाशों ने चाबी से अलमारी खोली और उसमें रखे 8 तौला सोने के जेवरात, आधा किलो चांदी के आभूषण सहित एक लाख रुपए नकद लूटकर ले गए। रात में ही पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की लूट की घटना में हर एंगल से पड़ताल जारी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

Facebook



