Shivpuri Crime News/Image Source: IBC24
शिवपुरी: Shivpuri Crime News: थाना देहात पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो 295 ग्राम चरस बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर संदीप सिंह सिख निवासी रमतला कोलारस को गिरफ्तार किया है।
Read More : प्रेमी ने प्रेमिका की काटी नाक, इस चीज से इंकार करना पड़ा भारी, मामला सुन पुलिस भी रह गई दंग
Shivpuri Crime News: पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी का नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ था। वह नेपाल से चरस लाकर भारत में उसकी तस्करी करता था। लंबे समय से चल रही इस अवैध गतिविधि के जरिए आरोपी ने काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने अपनी छवि को बचाने और गतिविधियों को छिपाने के लिए राजनीतिक हस्तियों से भी संबंध बना लिए थे।
Read More : चाय की दुकान पर दिनदहाड़े LIVE मर्डर! 17 साल के छात्र के सीने को गोलियों से भूना, वजह जानकर चौंक जाएंगे
Shivpuri Crime News: पुलिस अब आरोपी की संपत्तियों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। यह शिवपुरी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ जब्ती मानी जा रही है जिससे एक बड़े तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। शिवपुरी पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।