Shivpuri News: हेलमेट पहनकर लाइन में लगे कांग्रेस विधायक, खाद वितरण केंद्र में खुद झेली धक्कामुक्की, किसानों की पीड़ा देख बोले- चेहरा देखकर बांटे जा रहे थे टोकन

Shivpuri News: हेलमेट पहनकर लाइन में लगे कांग्रेस विधायक, खाद वितरण केंद्र में खुद झेली धक्कामुक्की, किसानों की पीड़ा देख बोले- चेहरा देखकर बांटे जा रहे थे टोकन

Shivpuri News: हेलमेट पहनकर लाइन में लगे कांग्रेस विधायक, खाद वितरण केंद्र में खुद झेली धक्कामुक्की, किसानों की पीड़ा देख बोले- चेहरा देखकर बांटे जा रहे थे टोकन

Shivpuri News/Image Source: IBC24


Reported By: Shalu Goswami,
Modified Date: October 26, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: October 26, 2025 12:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हेलमेट लगाकर पहुंचे खाद केंद्र,
  • देखा प्रशासन की लापरवाही,
  • खाद वितरण की अव्यवस्था उजागर,

शिवपुरी: Shivpuri News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह खुद किसान बनकर खाद वितरण केंद्र पहुँच गए वो भी हेलमेट पहनकर। किसानों की समस्याओं को समझने के लिए विधायक करीब एक घंटे तक लाइन में लगे रहे। लेकिन वहाँ जो उन्होंने देख, वह प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण था।

शिवपुरी ज़िले के पोहरी कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब हेलमेट पहने एक शख्स किसानों की लाइन में खाद का कूपन लेने के लिए खड़ा दिखा। किसी को पता नहीं था कि यह कोई आम किसान नहीं, बल्कि पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह हैं। विधायक ने अपनी पहचान छिपाकर खुद व्यवस्था का जायज़ा लेने का फैसला किया था। करीब एक घंटे तक लाइन में लगे विधायक ने जो देखा वह चौंकाने वाला था। टोकन वितरण के दौरान किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो रही थी। दबंग किसान और किराए पर लाए गए मज़दूर वास्तविक किसानों को पीछे धकेलकर टोकन ले रहे थे। वहीं पटवारी चेहरा देखकर कूपन बाँट रहे थे।

Shivpuri News: विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि मैंने देखा कि किसानों के साथ बहुत बदसलूकी हो रही थी। कोई व्यवस्था नहीं थी न पुलिस न पानी की सुविधा। पटवारी मनमाने ढंग से टोकन दे रहे थे। वास्तविक किसान परेशान हैं। विधायक के अनुसार जब उन्होंने एसडीएम और टीआई से बात की तो दोनों ने एक-दूसरे पर ज़िम्मेदारी डाल दी। बताया गया कि पुलिस बल की व्यवस्था के लिए किसी को भी निर्देश नहीं दिए गए थे। एक तरफ़ किसान खाद के लिए घंटों लाइन में परेशान हैं दूसरी तरफ़ प्रशासनिक व्यवस्था सवालों के घेरे में है। विधायक की यह पहल भले ही अचानक रही हो लेकिन इसने सिस्टम की पोल ज़रूर खोल दी है। अब देखना यह है कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है।

 ⁠

यहाँ भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।