Shivpuri News/ image source: IBC24
Shivpuri News: शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भौंती क्षेत्र में एक युवक बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान होकर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक ने ऊपर से ही अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक घंटों तक टावर पर डटा रहा।
बिजली की समस्या से परेशान युवक टावर पर चढ़ा https://t.co/jJKQtuLaW0
— IBC24 News (@IBC24News) October 28, 2025
Shivpuri News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल तनाव भरा हो गया। आखिरकार पुलिस की समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
Shivpuri News: जानकारी के मुताबिक, भौंती क्षेत्र का रहने वाला यह युवक पिछले 5 सालों से बिजली विभाग की अनियमित सप्लाई और बिलिंग से परेशान था। कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी समस्या का हल नहीं हुआ। नाराज होकर युवक सोमवार सुबह अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और वहां से नारेबाजी करने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर युवक को नीचे उतारा। अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत का समाधान जल्द किया जाएगा। घटना के चलते कुछ घंटों तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इन्हें भी पढ़ें :-