Shivpuri News: प्यार चढ़ा परवान तो पिता ने रचाई दूसरी शादी, दुल्हन के कदम रखते ही बौखलाए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
प्यार चढ़ा परवान तो पिता ने रचाई दूसरी शादी, दुल्हन के कदम रखते ही बौखलाए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम Son took the dreadful step after father's second marriage
Studant commite suicide
Son commits suicide after father’s second marriage: शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत कोर्ट रोड निवासी एक युवक ने खुदकुशी करने के लिए तीन अलग-अलग तरीके से प्रयास किया और बाद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक अपने पिता की दूसरी शादी के बाद से तनाव में था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more: जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था प्रेमी, तंग आकर प्रेमिका ने कर दिया कांड
Son commits suicide after father’s second marriage: जानकारी के मुताबिक कोर्ट रोड निवासी आशु गुप्ता के पिता ने कुछ दिनों पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद से आशु काफी मानसिक तनाव में था। इसी फेर में आशु ने अपने ही घर में खुदकुशी करने के लिए जहर गटका, जब जहर से कुछ नहीं हुआ तो आशु ने धारदार हथियार से अपने हाथ की नस काट ली। इससे भी जब आशु की जान नहीं गई तो वह फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजन आशु को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। IBC24 वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

Facebook



